T20 World Cup 2021: India and Pakistan have been placed in the same group | वनइंडिया हिंदी

2021-07-16 363



ICC has started preparations for the ICC T20 World Cup 2021 to be held in UAE and Oman, it is believed that the T20 World Cup will be held from the ICC on 16 July 2021. A big announcement has been made about the event, the group has been announced for the T20 World Cup event, from which it is clear which team will clash with which team, so all eyes were on the matches of Team India. It has also become clear that India and Pakistan will face each other in the T20 World Cup. India and Pakistan have been placed in the same group.


टी20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर अब सुगबुगाहट तेज हो गई, यूएई और ओमान में होने वाले आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर आईसीसी ने तैयारी शुरु कर दी है, माना जा रहा है कि 16 जुलाई 2021 को आइसीसी की ओर से टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है, टी20 वर्ल्ड कप इवेंट के लिए ग्रुप घोषित कर दी गई है, जिससे ये साफ हो गया की कौन सी टीम किस टीम से भिड़ेगी, ऐसे में सभी निगाहें तो टीम इंडिया के मैचों पर लगी थी, साथ ही ये बात भी साफ हो गई है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे गए हैं।

#T20WC2021 #IndvsPak #Group